दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

संसद में भाषण के दौरान सीरिया के राष्ट्रपति हुए बीमार - blood pressure dropped

संसद में भाषण के दौरान सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद का रक्तचाप अचानक गिर गया. इस वजह से उन्हें भाषण बीच में ही रोकना पड़ा.

syrian president
सीरिया के राष्ट्रपति

By

Published : Aug 13, 2020, 10:25 AM IST

Updated : Aug 13, 2020, 11:19 AM IST

दमिश्क: सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद का रक्तचाप संसद में भाषण के दौरान अचानक गिर गया, जिसके कारण उन्हें अपना भाषण कुछ देर के लिए रोकना पड़ा.

रक्तचाप गिरने के कारण असद ने अपना भाषण बीच में रोका और सांसदों से कहा कि उन्हें दो पल बैठने की जरूरत है.

असद (54) संसद में करीब आधे घंटे से भाषण दे रहे थे, लेकिन तभी वह अचानक बेचैन नजर आने लगे. उन्होंने भाषण बीच में ही रोक दिया और दो बार पानी पिया. वह अमेरिका के सीरिया पर लगाए प्रतिबंधों और आर्थिक संकट पर बात करे रहे थे, तभी अचानक उन्होंने कहा, 'मेरा रक्तचाप गिर गया है और मुझे पानी पीने की जरूरत है.'

उन्होंने थोड़ी देर बार कहा, 'अगर आप लोग बुरा ना माने, तो मुझे कुछ मिनट के लिए बैठने की जरूरत है.' इसके बाद वह कक्ष से बाहर चले गए.

पढ़ें :-पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत स्थिर, जानें हर अपडेट

वह कितनी देर तक बाहर रहे इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन वापस लौटने के बाद उन्होंने कहा, 'डॉक्टर सबसे खराब मरीज होते हैं.' असद आंखों के एक प्रशिक्षित चिकित्सक हैं.

उन्होंने कहा, 'मैंने कल दोपहर से कुछ खाया नहीं था. मेरे शरीर में चीनी या नमक कुछ नहीं गया और इसलिए यह परेशानी हुई.'

Last Updated : Aug 13, 2020, 11:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details