बेरूत :सीरिया की सर्वोच्च संवैधानिक अदालत ने युद्ध प्रभावित इस देश में इस माह होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के वास्ते उम्मीदवारी के लिए आए 51 आवेदनों में से तीन ही स्वीकार किए हैं. सरकारी मीडिया ने सोमवार को यह जानकारी दी.
काफी हद तक प्रतीकात्मक समझे जाने वाले इस चुनाव के मैदान में अब तीन प्रत्याशी-राष्ट्रपति बशर असद, अब्दुल्ला सलौम अब्दुल्लाह, और मोहम्मद अहमद मैरी हैं . बशर असद का यह चुनाव जीतना करीब करीब तय है.
सात महिलाओं समेत 51 लोगों ने राष्ट्रपति पद के वास्ते उम्मीदवारी के लिए आवेदन दिया था. संसद ने बाद में इन नामों को संवैधानिक अदालत के पास भेज दिया.