दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

सीरिया की राजधानी दमिश्क के पास इजराइल ने किया मिसाइल हमला : रिपोर्ट

इजराइल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क के पास मिसाइल हमला किया जिसके बाद सीरियाई वायु सेना इलाकों में सक्रिय रही. फिलहाल हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

missile attack
missile attack

By

Published : Mar 1, 2021, 11:00 AM IST

दमिश्क : इजराइल के मिसाइल हमलों के जवाब में सीरियाई वायु सेना रविवार रात राजधानी दमिश्क और दक्षिण उपनगरीय इलाकों में सक्रिय रही. हालांकि हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. सरकारी मीडिया ने इसकी जानकारी दी.

सरकारी टीवी ने एक अज्ञात सैन्य अधिकारी के हवाले से बताया कि अधिकतर इजराइली मिसाइलों को दमिश्क के पास उनके निशाने तक पहुंचने से पहले ही गिरा दिया गया.

इजराइल ने बीते कई वर्षों में सीरिया में ईरान से जुड़े सैन्य ठिकानों पर सैकड़ों हमले किए हैं, लेकिन दुर्लभ ही इसकी कभी जिम्मेदारी ली या इन अभियानों के बारे में बात की है.

पढ़ें :-अमेरिका ने की पूर्वी सीरिया में ईरान समर्थित आतंकियों पर एयरस्‍ट्राइक

यह हमला ऐसे वक्त में हुआ है जब अमेरिका ने बृहस्पतिवार को सीरिया में इराकी सीमा के पास ईरान-समर्थित मिलिशिया संगठनों के ठिकानों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए थे.

अमेरिका ने कहा था कि यह हमला इस महीने की शुरुआत में इराक में रॉकेट हमले का जबाब था, जिसमें एक असैन्य कॉन्ट्रैक्टर की मौत हो गई थी और अमेरिकी सेवा से जुड़ा एक सदस्य तथा गठबंधन सेना से संबंधित अन्य लोग घायल हो गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details