दमिश्क : इजराइल के मिसाइल हमलों के जवाब में सीरियाई वायु सेना रविवार रात राजधानी दमिश्क और दक्षिण उपनगरीय इलाकों में सक्रिय रही. हालांकि हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. सरकारी मीडिया ने इसकी जानकारी दी.
सरकारी टीवी ने एक अज्ञात सैन्य अधिकारी के हवाले से बताया कि अधिकतर इजराइली मिसाइलों को दमिश्क के पास उनके निशाने तक पहुंचने से पहले ही गिरा दिया गया.
इजराइल ने बीते कई वर्षों में सीरिया में ईरान से जुड़े सैन्य ठिकानों पर सैकड़ों हमले किए हैं, लेकिन दुर्लभ ही इसकी कभी जिम्मेदारी ली या इन अभियानों के बारे में बात की है.