बेरूतः उत्तरी सीरिया में कुर्द प्रशासन ने रविवार को दमिश्क सरकार के साथ एक समझौते की घोषणा की. यह समझौता अंकारा के आक्रमण का सामना करने के लिए तुर्की के साथ सीमा के पास सीरियाई सेना की तैनाती को लेकर है.
कुर्द प्रशासन ने फेसबुक पर पोस्ट करके यह जानकारी दी. कुर्द प्रशासन ने अपने बयान में लिखा, इस आक्रामकता को रोकने और उसका सामना करने के लिए, सीरियाई सरकार के साथ एक समझौता किया गया है. ताकि सीरियाई-तुर्की सीमा पर कुर्द नेतृत्व वाले सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस (SDF) की सहायता के लिए सीरियाई सेना को तैनात किया जा सके.
समझौते के बारे में जानकारी तब आई जब सीरिया की राज्य समाचार एजेंसी साना ने कहा कि सेना 'तुर्की की आक्रामकता का सामना करने के लिए' उत्तर की ओर सेना भेज रही थी.
पढ़ें-तुर्की और कुर्दों की लड़ाई में सीरियाई शिविर से भागे IS आतंकियों के सैकड़ों रिश्तेदार
सीरिया के अल्पसंख्यक कुर्द ने 2011 में विनाशकारी युद्ध शुरू होने के बाद देश के लगभग 30 प्रतिशत क्षेत्र में एक वास्तविक स्वायत्त क्षेत्र बनाया है.