तेहरान : ईरान के सर्वोच्च नेता अयातोल्लाह अली खामनेई ने शुक्रवार को इजरायल पर निशाना साधते हुए उसे 'कैंसर ट्यूमर' करार दिया.
उन्होंने फलीस्तिनियों के समर्थन में एक वार्षिक भाषण के दौरान कहा कि इसे निस्संदेह उखाड़ दिया जाएगा और नष्ट कर दिया जाएगा. इसे मध्य-पूर्व में ईरान के सबसे कट्टर दुश्मन के लिए नई धमकी के तौर पर देखा जा रहा है.
खामनेई ने 'कुद्स दिवस' के मौके पर यह भाषण दिया, जिसके दौरान तेहरान समेत देश के अन्य हिस्सों में सरकार समर्थित विशाल प्रदर्शन दिखाई देता है. यरुशलम का अरबी नाम 'अल-कुद्स' है.