रियादः अपने कड़े कानूनों की फेहरिस्त में सऊदी अरब टूरिस्ट के लिए हाल ही में एक कानून लेकर आया, जिसमें सार्वजनिक शालीनता का उल्लघंन अब मान्य नहीं होगा. दरअसल देश ने अपने नियमों में कुछ कायदे कानून-जोड़ दिए हैं. इसमें चुस्त कपड़े पहनने से लेकर सार्वजनिक तौर पर प्रेम का प्रदर्शन करना शामिल है.
आंतरिक मंत्रालय ने कहा कि उन्होंने 19 अपराधों की पहचान की है. लेकिन उसमें उन्होंने किसी तरह की सजा नहीं रखी.
वीजा का किया गया ऐलान
दरअसल हाल ही में देश ने दर्जनों देशों से आने वाले पर्यटकों के लिए ई वीजा जारी करने का ऐलान किया है, जिससे पर्यटक जल्द ही वीजा आवेदन कर सकेंगे. इसमें कुछ देशों को प्रारंभिक सूची में शामिल किया गया है.
पर्यटकों के लिए नियम
एक बयान के मुताबिक, नए नियमों में पुरुष और महिलाओं को रिविलिंग कपड़े न पहनकर ढ़ंग के कपड़े पहनने होंगे. साथ ही सार्वजनिक तौर पर स्नेह प्रदर्शन करने पर भी परहेज करना होगा.
एक बयान में कहा गया है कि महिलाएं मामूली कपड़े चुनने के लिए स्वतंत्र हैं.
पर्यटकों को पता लग सके कानून
बता दें यह नियम ये सुनिश्चित करने के लिए हैं कि राज्य में आगंतुक और पर्यटक नियम कानूनों के बारे में जानें, ताकि वे इसका अनुपालन कर सकें.
ई वीजा के संबंध में दी थी जानकारी
सऊदी अरब ने शुक्रवार को यह जानकारी दी थी कि 49 देशों के नागरिक अब ऑनलाइन वीजा ले सकते हैं इन देशों में संयुक्त राज्य अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और कई यूरोपीय राष्ट्र शामिल हैं.
पढ़ेंः सऊदी अरब में पहली बार पर्यटक वीजा, ड्रेस कोड भी होंगे आसान
विजन 2030 के लिए तैयार किकस्टार्टिंग पर्यटन
यह किकस्टार्टिंग पर्यटन क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के विजन 2030 के रिफॉर्म कार्यक्रम में से एक है. यह कार्यक्रम पोस्ट ऑयल एरा की सबसे बड़ी अरब अर्थव्यवस्था को तैयार करने के लिए है.
पाबंदियों पर पर्यटकों का रवैया
सऊदी अरब शराब और सेक्स को लेकर कड़े कानून बनाए जाने को लेकर कुख्यात है, जिस कारण इसे मक्का और मदीना जैसे पवित्र स्थलों पर जाने वाले मुस्लिम तीर्थयात्रियों के अलावा वैश्विक पर्यटकों के लिए एक पर्यटन स्थल के तौर पर सऊदी अरब पसंद नहीं किया जाता.
टूरिज्म अथॉरिटी की वेबसाइट पर दिए गए निर्देश
टूरिज्म अथॉरिटी द्वारा लॉच की गई अंग्रेजी की एक वेबसाइट पर साफ तौर पर यह निर्देश दिए गए हैं कि मर्द और औरत के तंग कपड़े पहनने और साथ ही अभद्र भाषा या चित्रों पर पाबंदी है.
इसमें यह भी कहा गया है कि महिलाओं को सार्वजनिक रूप से कंधे और घुटने ढकने चाहिए.
विदेशी महिलाओं को अबाया के लिए नहीं किया जा सकता बाध्य
लेकिन वहीं दूसरी ओर पर्यटन प्रमुख अहमद अल-खतीब ने कहा विदेशी महिलाओं को अबाया (एक तरह का परिधान) पहनने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता जो कि वहां की महिलाओं का मुख्य परिधान है.
प्रिंस ने की अल्ट्रा रूढ़िवादी छवि को दूर करने की मांग
गौरतलब है कि प्रिंस मोहम्मद ने अपने देश की अत्याधिक रूढ़िवादी छवि को दूर करने की मांग की है.
बता दें कि महिला ड्राइवरों पर से भी प्रतिबंध हटा दिया गया है.
बैन हटाने की दी अनुमति
प्रिंस मोहम्मद ने सिनेमा और ऐसे समारोहों पर से बैन हटाने की अनुमति दी है जिसमें महिला और पुरुष के साथ काम करने पर पाबंदी है.
राज्य में इसका कई सऊदियों द्वारा स्वागत किया गया, जिसमें से कई 30 से कम उम्र के थे.