अंकारा : तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने अपने एक बयान में जानकारी दी कि सीरिया के इदलिब क्षेत्र में सीरियाई सुरक्षा बलों द्वारा गोलाबारी में चार सैनिकों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए.
युद्ध पर नजर रखने वाले सीरिया के एक संगठन 'सीरियाई ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स' ने कहा कि गोलीबारी में सीरिया के छह सैनिक भी मारे गए.
तुर्की की सरकार समाचार एजेंसी ने मंत्रालय के हवाले से कहा कि इदलिब डी-एस्केलेशन जोन में संघर्ष को रोकने के उद्देश्य से सैनिकों वहां भेजा गया था.
देश के विद्रोहियों के कब्जे वाले अंतिम क्षेत्र इदलिब प्रांत में तुर्की की सेना के बड़े काफिले ने प्रवेश किया था जिसके कुछ घंटों बाद यह संघर्ष शुरू हो गया.
आमतौर पर आमने सामने की सीधे झड़प नहीं होती है, लेकिन इस बार ऐसा हुआ है और इससे दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव और बढ़ सकता है.
तुर्की के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय ने कहा कि प्रांत में भेजे गए तुर्की के बलों के समन्वयकों ने इस बारे में पहले ही सूचना दे दी थी, उसके बावजूद इदलिब में गोलेबारी हुई है. उसने कहा कि तुर्की के बलों ने हमले के जवाब में कार्रवाई की.
मंत्रालय ने बताया कि घायलों में एक सैनिक की हालत गंभीर है.
पढ़ें-ईरानी मिसाइल हमलों में 16 अमेरिकी सदस्य ट्रॉमैटिक ब्रेन इंजरी से पीड़ित : पेंटागन
इस बीच खबरों के मुताबिक तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने यूक्रेन के लिए रवाना होने से पहले इस्तांबुल हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत में इस घटना के बारे में कहा कि अपने चार सैनिकों की मौत के बाद तुर्की ने जवाबी कार्रवाई में सीरिया के कई सैनिकों को मार गिराया है.
उन्होंने सोमवार को कहा, 'अभी एक अभियान चल रहा है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक 30 से 35 सीरियाई सैनिकों को मार गिराया गया है.'
रूस की सरकारी समाचार एजेंसी स्पुतनिक के अनुसार, तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैय्यप एर्दोगन ने सीरिया की सरकारी सेनाओं पर इदलिब में असैन्यीकृत क्षेत्र पर रूस-तुर्की समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था.