दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कुवैत : नेशनल गार्ड के मंत्री बने नए क्राउन प्रिंस

शेख मेशाल अल अहमद अल जाबेर अल सबाह को आधिकारिक रूप से वली अहद घोषित होने और नई सरकार के गठन से पहले, गुरुवार को संसद के अंतिम सत्र में उनके नाम पर मुहर लगाई जाएगी.

sheikh meshal becomes new crown prince of kuwait
नेशनल गार्ड के उपप्रमुख शेख मेशाल अल अहमद अल जाबेर अल सबाह बने देश के नए युवराज

By

Published : Oct 7, 2020, 9:17 PM IST

दुबई: कुवैत नेशनल गार्ड के उपप्रमुख शेख मेशाल अल अहमद अल जाबेर अल सबाह को देश का नया वली अहद (युवराज) घोषित किया गया है. कुवैत की सरकारी समाचार एजेंसी के अनुसार, वली अहद ने वर्षों तक देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाली है.

नामांकन के बाद शेख मेशाल अल अहमद अल जाबेर अल सबाह देश के अगले अमीर होंगे. बता दें, 83 वर्षीय शेख नवाफ अल अहमद अल सबाह अपने सौतेले भाई की मौत के बाद एक सप्ताह पहले ही देश के अमीर बने हैं.

पढ़ें:कुवैत के शेख सबाह के निधन पर भारत में एक दिन का राजकीय शोक

शेख मेशाल को आधिकारिक रूप से वली अहद घोषित होने करने और नई सरकार के गठन से पहले, गुरुवार को संसद के अंतिम सत्र में उनके नाम पर मुहर लगाई जाएगी. अरब राजशाही में इस तरह का मतदान बेहद दुर्लभ अवसर है, क्योंकि वहां उत्तराधिकारी का नाम महल की चाहरदीवारी में ही तय हो जाता है.

इस सत्र के बाद नवंबर के अंत में होने वाले संभावित आम चुनावों से पहले कुवैत का संसद स्वयं को भंग कर लेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details