बगदाद : इराकी सरकार के खिलाफ जारी राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शनों के बीच राजधानी बगदाद और पवित्र शहर नजफ में प्रदर्शनकारियों ने मुख्य सड़क को अवरुद्ध कर दिया.
महीनों तक विरोध के बाद अपनी नाराजगी जाहिर करने के लिए प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाए.
बता दें कि इराक में सरकार के खिलाफ हो रहे राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन के दौरान कई लोगों की मौत हो गई जबकि कई प्रदर्शनकारी घायल बताए जा रहे हैं.
इराक में सरकार के खिलाफ राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन जारी, बगदाद में सुरक्षा बलों के साथ गतिरोध के बीच प्रदर्शनकारियों ने तीन प्रमुख पुलों जम्हूरिया, अहरार और सिनक पर कब्जा कर लिया है.
इसके साथ ही इराकी अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक बगदाद में सुरक्षा बलों से संघर्ष में 12 प्रदर्शनकारी घायल हो गए.
पढ़ें : इराक में सरकार विरोधी प्रदर्शन में दो लोगों की मौत
आपको बता दें कि रविवार को राजधानी से लेकर नजफ शहर तक विरोध प्रदर्शन हुआ, जहां इराकी युवाओं ने राजनेताओं के खिलाफ तीखे हमले किए और खूब हंगामा किया.
गौरतलब है कि भ्रष्टाचार, खराब सेवाएं और नौकरियों की कमी के चलते यह विद्रोह शुरू हुआ था, जिसमें 2003 के बाद लागू हुई राजनीतिक व्यवस्थाओं को समाप्त करने की मांग रखी गई है.