दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

मिस्र: इमारत ढहने से पांच की मौत, मलबे में कई दबे

मिस्र के अलेक्जेंड्रिया शहर में एक तीन मंजिला इमारत गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार, मलबे में कई लोग दब गए हैं, जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

building-collapses-in-egypt
मिस्र में इमारत हादसा

By

Published : Dec 3, 2020, 9:14 AM IST

Updated : Dec 3, 2020, 9:28 AM IST

काहिरा: मिस्र के अलेक्जेंड्रिया शहर में एक इमारत ढहने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि बचाव कर्मी मोहरम बेक में ढही तीन मंजिला इमारत के मलबे में लोगों की तलाश कर रहे हैं. इमारत गिरने के कारण का अभी पता नहीं चल सका है.

एक अधिकारी ने बताया कि मारे गए लोगों में दो महिलाएं भी शामिल हैं.

मिस्र में इमारत ढहने से पांच की मौत

पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर ली है और इमारत में रहने वाले लोगों के रिश्तेदारों को घटनास्थल से दूर रख रही है. कर्मचारी बुलडोजर से मलबा हटा रहे हैं.

अलेक्जेंड्रिया के गवर्नर मोहम्मद अल-शरीफ ने एक वीडियो में बताया कि प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार घटना के समय दो परिवार के नौ लोग इमारत में मौजूद थे. अल-शरीफ ने बताया कि यह एक पुरानी इमारत थी और 1940 में इसका निर्माण हुआ था.

मिस्र की सरकार ने हाल ही में देश में पुरानी इमारतों का पता लगाने के लिए एक अभियान की शुरुआत की थी, जिसमें नियमों का उल्लंघन करने वालों को जेल भेजा गया था. साथ ही कई पुरानी इमारतों को गिराया भी गया था.

Last Updated : Dec 3, 2020, 9:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details