दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया सीरिया में अलकायदा का शीर्ष आतंकवादी

अमेरिका के हवाई हमले में सीरिया में अलकायदा का शीर्ष आतंकवादी अब्दुल हामिद अल-मतार मारा गया. अमेरिकी सेना ने एमक्यू-9 विमान से इस हमले को अंजाम दिया. अमेरिका का कहना है कि हमले में आम नागरिकों के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

us airstrike
us airstrike

By

Published : Oct 23, 2021, 9:05 AM IST

Updated : Oct 24, 2021, 7:37 AM IST

वॉशिंगटन: अमेरिका की सेना ने कहा है कि उसने उत्तर पश्चिम सीरिया में शुक्रवार को हवाई हमले में अलकायदा के एक शीर्ष आतंकवादी को मार गिराया गया. यूएस सेंट्रल कमान के प्रवक्ता सेना के मेजर जॉन रिग्सबी (Major John Rigsbee) ने एक बयान में कहा कि ड्रोन हमले में अब्दुल हामिद अल मतार को मार गिराया गया.

रिग्सबी ने कहा कि अल-मतार के मारे जाने से अलकायदा को 'अगली साजिश रचने और अमेरिकी नागरिकों को निशाना बनाकर किए जाने वाले वैश्विक हमलों को अंजाम देने' में बाधा आएगी. उन्होंने कहा कि अलकायदा ने सीरिया, इराक और इससे बाहर हमलों को अंजाम देने के लिए सीरिया को अपना आधार बनाया है.

दक्षिणी सीरिया में एक अमेरिकी सैन्य चौकी को निशाना बनाकर किए गए आतंकवादियों के ड्रोन और रॉकेट के हमले के दो दिन बाद अमेरिकी सेना ने यह ड्रोन हमला किया. अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों के हमले में वहां तैनात कोई भी अमेरिकी सैनिक हताहत नहीं हुआ.

रिग्सबी ने कहा कि एमक्यू-9 विमान के जरिए किए गए हमले में आम नागरिकों के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

बयान में कहा गया है कि अलकायदा अमेरिका और उसके सहयोगियों के लिए खतरा बना हुआ है.

यह भी पढ़ें- अमेरिका ने की पूर्वी सीरिया में ईरान समर्थित आतंकियों पर एयरस्‍ट्राइक

मेजर रिग्सबी ने बयान में कहा कि हामिद अल-मातर अपने साथियों को वैश्विक हमले के लिए प्रशिक्षित कर रहा था. वह अपने साथियों के साथ मिलकर 9/11 जैसे हमले की योजना बना रहा था. इस हमले के बाद आतंकी समूह अमेरिकी नागरिकों पर हमला करने से डरेंगे.

(एएनआई)

Last Updated : Oct 24, 2021, 7:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details