दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

दुबई : 4.5 किलो कॉफी दानों से बनाई गई विश्व की सबसे बड़ी कॉफी पेंटिग - ओहुद अब्दुल्ला अल्माल्की की कॉफी पेंटिंग

ओहुद अब्दुल्ला अल्माल्की ने विश्व की सबसे बड़ी कॉफी पेंटिग में सऊदी अरब और यूएई के शासकों की पेंटिंग बनाई है. इसे बनाने में उन्हें करीब 45 दिनों का समय लगा.

saudi woman makes world largest coffee painting
दुबई की ओहुद अब्दुल्ला अल्माल्की ने बनाया रिकॉर्ड

By

Published : Oct 19, 2020, 7:30 PM IST

दुबई: सऊदी अरब की एक कलाकार ने उपयोग की समयावधि बीत चुके कॉफी के दानों का प्रयोग कर विश्व की सबसे बड़ी कॉफी पेंटिग बनाई है. विश्व की सबसे बड़ी कॉफी पेंटिग ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है. यह उपलब्धि अर्जित करने वाली ओहुद अब्दुल्ला अल्माल्की देश की पहली महिला बन गई हैं.

सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात की सात प्रसिद्ध हस्तियों को दर्शाया

ओहुद अब्दुल्ला अल्माल्की की कॉफी पेंटिंग में सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात की सात प्रसिद्ध हस्तियों को दर्शाया गया है. उन्होंने सऊदी अरब और यूएई के क्रमश: शाी अब्दुल अजीज बिन अब्दुल रहमान और शेख जायद बिन सुल्तान अल नाहयान की दो विशाल तस्वीरें बनाईं. अल्माल्की ने उपयोग की समयावधि बीत चुके कॉफी के लगभग 4.5 किलोग्राम दानों का इस्तेमाल किया. उन्होंने भूरे रंग के कॉफी पाउडर को पानी के साथ मिश्रित करने के सभी तस्वीरें बनाईं.

अल्माल्की ने कहा कि दो गवाहों, वीडियो रिकॉर्डिंग और ड्रोन फुटेज की चौकस निगरानी के अंतर्गत इसे पूरा करने में मुझे लगातार 45 दिन लगे. मेरा उद्देश्य दोनों राष्ट्रों के बीच सदियों पुराने संबंध की याद दिलाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details