रियाद: अमेरिका के ईरान पर प्रतिबंध लगाने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. इसी बीच सऊदी अरब के दो तेल के टैंकरों पर हमला हुआ है. यह हमला हॉर्मूज जलडमरूमध्य पर हुआ है. हमले में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
संयुक्त अरब अमीरात के जलक्षेत्र में सऊदी के दो तेल के टैंकरों को निशाना बनाया गया है. कई देशों जैंसे इराक, सऊदी, कुवैत, यूएई, कतर और ईरान का तेल हॉर्मूज जलडमरूमध्य से होकर जाता है.
सऊदी अरब ने इस हमले की निंदा की है. सऊदी की तरफ से कहा गया है कि इससे अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा खतरे में है. इससे पहले यूएई ने कहा था कि उसके चार जहाजों को नुकसान पहुंचाया गया है.
ईरान ने इस हमले पर चिंता जताते हुए जांच की मांग की है. हालांकि, इससे पहले ईरान लगातार चेतावनी दे रहा है कि अमेरिका के साथ तनाव बढ़ा तो हॉर्मूज जलडमरूमध्य को बंद कर देगा.
हमला उस समय हुआ है जब अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ अपना मास्को दौरा रद्द कर यूरोपीय अधिकारियों से ईरान पर चर्चा करने ब्रसेल्स गए हैं.
पढ़ें-अमेरिका-ईरान में तनाव, USA ने तैनात की पैट्रियट मिसाइल
सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री खालिद अल-फलीह ने कहा कि फुजैरा के तट के पास दो सऊदी तेल टैंकरों को नुकसान पहुंचाया गया. इनमें से एक रास तनुरा के बंदरगाह से सऊदी कच्चे तेल के साथ अमेरिका में ग्राहकों के लिए जा रहा था.