दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका-ईरान में तनाव, सऊदी के दो तेल टैंकरों पर हमला - सऊदी तेल टैंकर

अमेरिका द्वारा ईरान पर तेल प्रतिबंध के बाद सऊदी अरब के तेल टैंकरों पर हमला हुआ है. सऊदी ने हमले की निंदा की है. बता दें, सऊदी अरब और ईरान एक-दूसरे के धुर-विरोधी हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : May 13, 2019, 5:51 PM IST

Updated : May 13, 2019, 10:17 PM IST

रियाद: अमेरिका के ईरान पर प्रतिबंध लगाने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. इसी बीच सऊदी अरब के दो तेल के टैंकरों पर हमला हुआ है. यह हमला हॉर्मूज जलडमरूमध्य पर हुआ है. हमले में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

संयुक्त अरब अमीरात के जलक्षेत्र में सऊदी के दो तेल के टैंकरों को निशाना बनाया गया है. कई देशों जैंसे इराक, सऊदी, कुवैत, यूएई, कतर और ईरान का तेल हॉर्मूज जलडमरूमध्य से होकर जाता है.

देखें वीडियो. (फाइल फुटेज)

सऊदी अरब ने इस हमले की निंदा की है. सऊदी की तरफ से कहा गया है कि इससे अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा खतरे में है. इससे पहले यूएई ने कहा था कि उसके चार जहाजों को नुकसान पहुंचाया गया है.

ईरान ने इस हमले पर चिंता जताते हुए जांच की मांग की है. हालांकि, इससे पहले ईरान लगातार चेतावनी दे रहा है कि अमेरिका के साथ तनाव बढ़ा तो हॉर्मूज जलडमरूमध्य को बंद कर देगा.

हमला उस समय हुआ है जब अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ अपना मास्को दौरा रद्द कर यूरोपीय अधिकारियों से ईरान पर चर्चा करने ब्रसेल्स गए हैं.

पढ़ें-अमेरिका-ईरान में तनाव, USA ने तैनात की पैट्रियट मिसाइल

सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री खालिद अल-फलीह ने कहा कि फुजैरा के तट के पास दो सऊदी तेल टैंकरों को नुकसान पहुंचाया गया. इनमें से एक रास तनुरा के बंदरगाह से सऊदी कच्चे तेल के साथ अमेरिका में ग्राहकों के लिए जा रहा था.

समाचार एजेंसी ने घटना में किसी के हताहत होने और तेल के रिसाव के बारे में कोई जानकारी नहीं दी, लेकिन कहा कि हमले में 'दो जहाजों की संरचनाओं को काफी नुकसान पहुंचा है.' एजेंसी ने इसे 'वैश्विक तेल आपूर्ति के लिए खतरा बताया.'

सऊदी मंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय समुदायों से ऊर्जा बाजारों और वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए 'प्रतिकूल परिणामों' को रोकने के लिए समुद्री यात्रा और तेल टैंकरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान किया.

यूएई सरकार ने रिपोर्ट का समर्थन करते हुए बयान जारी कर कहा कि रविवार रात को उसके चार वाणिज्यिक कार्गो जहाजों को पूर्वी तटों के पास नुकसान पहुंचाया गया.

देश के विदेश एवं अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मंत्रालय ने कहा कि हमला अमीरात फुजैरा में ओमान की खाड़ी के पास यूएई के प्रादेशिक जल में हुआ.

पढ़ें-चीन अभी कर ले व्यापार समझौता वर्ना 2020 के बाद स्थिति होगी और खराब: ट्रंप

यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि क्या सऊदी अरब और यूएई द्वारा एक ही घटना के बारे में बताया जा रहा है.

यूएई के मंत्रालय ने कहा है कि मामले को लेकर स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय निकाय के साथ जांच की जा रही है. मंत्रालय ने इसे 'भंयकर कृत्य' बताया. घटना में किसी के मरने या घायल होने की बात नहीं कही जा रही है.

Last Updated : May 13, 2019, 10:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details