दुबई : यमन में हूती विद्रोहियों (Yemen Houthi rebels) से लड़ रहे सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन ने देश की राजधानी सना को निशाना बनाते हुए शनिवार सुबह हवाई हमले किए. सऊदी अरब के सरकारी टेलीविजन ने सऊदी अरब की अगुवाई वाले गठबंधन का हवाला देते हुए हमलों की जानकारी दी और नागरिकों से हमले वाले स्थलों से दूर रहने का अनुरोध किया.
मारिब शहर के आसपास भारी लड़ाई और हुदैदा बंदरगाह के आसपास के इलाकों से गठबंधन सेनाओं की वापसी के बाद ये हमले हुए हैं.