दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

सऊदी नीत सैन्य गठबंधन ने यमन की राजधानी पर शुरू किए हवाई हमले

ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने सितंबर 2014 से यमन की राजधानी सना पर कब्जा जमा रखा है. हालांकि सऊदी अरब के अगुवाई वाले गठबंधन ने 2015 में दक्षिण की ओर उनके बढ़ने को रोक दिया था.

airstrikes on Yemen capital
यमन में हवाई हमले

By

Published : Nov 27, 2021, 10:40 AM IST

दुबई : यमन में हूती विद्रोहियों (Yemen Houthi rebels) से लड़ रहे सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन ने देश की राजधानी सना को निशाना बनाते हुए शनिवार सुबह हवाई हमले किए. सऊदी अरब के सरकारी टेलीविजन ने सऊदी अरब की अगुवाई वाले गठबंधन का हवाला देते हुए हमलों की जानकारी दी और नागरिकों से हमले वाले स्थलों से दूर रहने का अनुरोध किया.

मारिब शहर के आसपास भारी लड़ाई और हुदैदा बंदरगाह के आसपास के इलाकों से गठबंधन सेनाओं की वापसी के बाद ये हमले हुए हैं.

ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने सितंबर 2014 से यमन की राजधानी सना पर कब्जा जमा रखा है. हालांकि सऊदी अरब के अगुवाई वाले गठबंधन ने 2015 में दक्षिण की ओर उनके बढ़ने को रोक दिया, लेकिन तब से युद्ध चल रहा है जिससे दुनिया का सबसे खराब मानवीय संकट पैदा हो गया है.

यह भी पढ़ें- यमन : विस्फोट में महिला पत्रकार और उसके बच्चे की मौत

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details