दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

सऊदी अरब ने हूती विद्रोहियों की मिसाइल मार गिराई, दो लोग घायल - सऊदी अरब हूती हमला

सऊदी अरब ने यमन के हूती विद्रोहियों द्वारा दागी एक बैलिस्टिक मिसाइल को मार गिराया. दम्माम में तेल क्षेत्र की दिग्गज कंपनी सऊदी अरामको के मुख्यालय के पास मिसाइल का मलबा गिरा, जिसमें दो बच्चे घायल हुए हैं.

सऊदी
सऊदी

By

Published : Sep 5, 2021, 1:02 PM IST

Updated : Sep 5, 2021, 5:28 PM IST

दुबई : सऊदी अरब ने यमन के हूती विद्रोहियों द्वारा दागी एक बैलिस्टिक मिसाइल को मार गिराया और उसका मलबा दम्माम के समीप एक इलाके में गिरा, जिसमें कम से कम दो बच्चे घायल हो गए. सऊदी अरब ने रविवार को यह जानकारी दी.

सरकारी सऊदी प्रेस एजेंसी द्वारा जारी तस्वीरों में तेल क्षेत्र की दिग्गज कंपनी सऊदी अरामको के मुख्यालय के समीप स्थित इलाके में मलबा गिरा हुआ दिखाया गया है. इलाके में कम से कम 14 मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

सेना प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल तुर्की अल मल्की ने बताया कि हूती ने हमले में तीन बम से लदे ड्रोन और तीन बैलिस्टिक मिसाइलें दागी.

हूती विद्रोहियों के प्रवक्ता याहिया सारेई ने ट्वीट किया कि विद्रोहियों ने सऊदी अरब में सैन्य कार्रवाई की. विद्रोहियों ने रविवार को एक बयान जारी करके दावा किया कि उन्होंने दम्माम से करीब 55 किलोमीटर दूर रास तनूरा शहर में आरामको प्रतिष्ठानों पर विस्फोटक से भरे आठ ड्रोन और एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी.

हूती विद्रोहियों ने यह भी दावा किया कि उन्होंने जेद्दाह, जिज़ान और नाजरान शहर में भी आरामको के प्रतिष्ठानों पर पांच बैलिस्टिक मिसाइल और विस्फोटक लदे दो ड्रोन दागे. हालांकि उन्होंने इस हमले से जुड़े कोई सुबूत पेश नहीं किए.

इसे भी पढ़ें :यमन में सरकार समर्थक बलों और हूती विद्रोहियों के बीच लड़ाई, 28 लोगों की मौत

नजदीक के दहरान में स्थित अमेरिका के वाणिज्य दूतावास ने हमले के बारे में अमेरिकी नागरिकों को एक अलर्ट भेजा है. दूतावास ने कहा, 'आने वाले वक्त में और हमलों के प्रति सचेत रहें.'

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Sep 5, 2021, 5:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details