रियाद : सऊदी अरब में इस साल केवल 1000 मुस्लिम तीर्थयात्री ही हज कर पाएंगे. 1000 तीर्थयात्रियों में सऊदी अरब से बाहर का कोई नहीं होगा. देश में पहले से रह रहे विभिन्न राष्ट्रीयताओं के मुस्लिमों को इस बार हज के लिए अनुमति दी गई है.
बैंकाक पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार,यह पहली बार है जब सऊदी अरब के बाहर के तीर्थयात्रियों को हज करने की अनुमति नहीं दी जा रही है जिससे दुनिया भर के मुसलमानों में निराशा है. पर कोरोना के खतरे को देखते हुए यह करना जरूरी भी है. पिछले साल दुनिया भर से करीब 2.5 मिलियन मुस्लिमों ने हज यात्रा किया था.
इसके अलावा किंगडम ने इस साल की हज के लिए चयन प्रक्रिया क्या होगी, इस पर भी खुलासा नहीं किया है, जो 31 जुलाई से शुरू होने वाली है.
हज मंत्री मोहम्मद बेंटेन ने रियाद में संवाददाताओं से कहा तीर्थयात्रियों की संख्या लगभग 1,000 होगी.
स्वास्थ्य मंत्री तौफीक अल-रबिया ने कहा कि हज यात्रा करने वाले की आयु 65 वर्ष से कम होनी चाहिए और उन्हें किसी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या नहीं होनी चाहिए. उन्हें ही हज यात्रा की अनुमति दी जाएगी.