मक्काःखाड़ी में तनाव की पृष्ठभूमि में 25 लाख से अधिक मुसलमान सऊदी अरब में पवित्र इस्लामिक शहर मक्का में वार्षिक हज तीर्थयात्रा शुक्रवार को शुरू करेंगे.
हज के मद्देनजर बड़ी संख्या में हाजी मक्का में जुटना शुरू हो गए हैं.अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर तक 18 लाख से अधिक लोग पहुंच चुके हैं.
युगांडा के एक मैकेनिक लेकु अबीबू (46) ने कहा, ‘‘इस्लाम हमें एकजुट करता है. हम सभी एकजुट हैं इसलिए मैं बहुत खुश हूं.’’ इस साल हज यात्रा क्षेत्र में तेल के टैंकरों पर हमले और ड्रोन हमले बढ़ने को लेकर पैदा हुए तनाव के बीच हो रही है.