दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

सऊदी अरब का एक और ऐतिहासिक फैसला, बिना पुरुष विदेश यात्रा कर सकेंगी महिलाएं - सऊदी में नया कानून

सऊदी अरब में अब महिलाएं किसी पुरुष 'संरक्षक' की अनुमति के बिना भी विदेश यात्रा कर सकेंगी. इसके लिए मंगलवार को विदेश यात्रा की इजाजत संबंधी ऐतिहासिक सुधारों को लागू कर दिया गया है.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Aug 21, 2019, 12:49 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 6:34 PM IST

रियाद: सऊदी अरब में 21 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को पासपोर्ट हासिल करने और किसी पुरुष 'संरक्षक' की अनुमति के बिना विदेश यात्रा की इजाजत संबंधी ऐतिहासिक सुधारों को लागू कर दिया गया है.

इन सुधारों की घोषणा इसी महीने की शुरुआत में की गई थी. मंगलवार को इन्हें लागू कर दिया गया. इस कदम से प्रतिबंधात्मक संरक्षकता प्रणाली कमजोर हुई है जो लंबे समय से महिलाओं के दमन का प्रतीक रही है.

विभाग ने ट्विटर पर कहा, 'पासपोर्ट विभाग ने पासपोर्ट की अवधि बढ़ाने या पासपोर्ट जारी करने और देश से बाहर यात्रा की अनुमति के संबंध में 21 वर्ष और उससे अधिक महिलाओं के आवेदन स्वीकार करने आरंभ कर दिए हैं.'

पढ़ें: ट्यूनीशिया सरकार ने नकाब पर लगाया प्रतिबंध

इससे पहले महिलाओं को इन कामों के लिए उनके पुरुष 'संरक्षकों' पति, पिता और अन्य पुरुष संबंधियों की इजाजत की आवश्यकता होती थी.

इसके अलावा, सऊदी अरब में महिलाओं को बच्चे के जन्म, शादी या तलाक को आधिकारिक रूप से पंजीकृत कराने का अधिकार मिल गया है. उन्हें पुरुषों की ही तरह नाबालिग बच्चों के संरक्षक के तौर पर मान्यता दी गई है.

इस सुधारों की देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापक प्रशंसा हुई है, लेकिन कट्टर रूढिवादियों ने इन्हें 'गैर इस्लामी' बताकर इनकी निंदा की है.

Last Updated : Sep 27, 2019, 6:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details