रियाद : सऊदी अरब में अधिकारियों ने अगले महीने आगंतुकों (visitors) के लिए मक्का में आस्था-स्थलों को फिर से खोलने की अनुमति दे दी है. कोरोना वायरस के कारण यह महीनों से बंद पड़े हैं.
गल्फ न्यूज ने शनिवार को देश के सरकारी मीडिया के हवाले से बताया कि ग्रैंड मॉस्क (मस्जिद-ए-हरम) और पैगंबर की मस्जिद (मस्जिद-ए-नबवी) के जनरल मामलों के अध्यक्ष अब्दुलरहमान अल सुदैस ने काबा किस्वा के लिए किंग अब्दुलअजीज कॉम्प्लेक्स को फिर से खोलने का निर्देश दिया है.
अल सुदैस ने आगंतुकों की सुरक्षा के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा अनुशंसित एहतियाती उपायों के अनुपालन की जरूरत को रेखांकित किया.
सऊदी अरब ने हाल ही में वायरस से संबंधित कई प्रतिबंधों में ढील दी है.