बेरूत : उत्तर-पश्चिमी सीरिया में रूस के हवाई हमले में कम से कम 15 नागरिकों की मौत हो गई. यह क्षेत्र विद्रोहियों के कब्जे वाला है और हवाई हमले के बाद मानवीय संकट यहां और भी गहरा गया है.
रूस के हवाई हमले में सीरिया में 15 नागरिकों की मौत: मानवाधिकार निगरानी केंद्र - सीरिया में 15 नागरिकों की मौत
सीरिया में रूसी हवाई हमले में कम से कम 15 नागरिकों की मौत हो गई. सरकारी समाचार एजेंसी ने बताया कि रूस के हमले के बाद रॉकेट हमले का आरोप विद्रोहियों और जिहादियों पर लगाया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...
सरकारी समाचार एजेंसी सना ने बताया कि रूस के हमले के बाद रॉकेट हमले का आरोप विद्रोहियों और जिहादियों पर लगाया जा रहा है और इसमें उत्तरी सीरिया में सरकारी शासन वाले क्षेत्र में तीन लोगों की मौत हो गई. इससे पहले रूसी हमले में 12 लोगों के मरने की खबर थी.
अलेप्पो में हवाई हमले से एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत हो गई. यह परिवार एक घर में शरण लिए हुए था. कफार ताल में हुए हवाई हमले में मरनेवालों में छह बच्चे हैं. यहां एक दिन पहले हुए हवाई हमले में तीन लड़कियों की मौत हो गई थी.
पढ़ें-इजरायल ने सफलता पूर्वक पूरा किया आयरन डोम एयर डिफेंस सिस्टम का परीक्षण
इदलिब प्रांत के ज्यादातर हिस्से और अलेप्पो प्रांत के कुछ हिस्से अब भी राष्ट्रपति बशर-अल-असद का विरोध करने वाले विद्रोहियों के कब्जे में है.