दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

रूस के हवाई हमले में सीरिया में 15 नागरिकों की मौत: मानवाधिकार निगरानी केंद्र - सीरिया में 15 नागरिकों की मौत

सीरिया में रूसी हवाई हमले में कम से कम 15 नागरिकों की मौत हो गई. सरकारी समाचार एजेंसी ने बताया कि रूस के हमले के बाद रॉकेट हमले का आरोप विद्रोहियों और जिहादियों पर लगाया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

air strike in beirut
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Jan 21, 2020, 11:51 PM IST

Updated : Feb 17, 2020, 10:43 PM IST

बेरूत : उत्तर-पश्चिमी सीरिया में रूस के हवाई हमले में कम से कम 15 नागरिकों की मौत हो गई. यह क्षेत्र विद्रोहियों के कब्जे वाला है और हवाई हमले के बाद मानवीय संकट यहां और भी गहरा गया है.

सरकारी समाचार एजेंसी सना ने बताया कि रूस के हमले के बाद रॉकेट हमले का आरोप विद्रोहियों और जिहादियों पर लगाया जा रहा है और इसमें उत्तरी सीरिया में सरकारी शासन वाले क्षेत्र में तीन लोगों की मौत हो गई. इससे पहले रूसी हमले में 12 लोगों के मरने की खबर थी.

अलेप्पो में हवाई हमले से एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत हो गई. यह परिवार एक घर में शरण लिए हुए था. कफार ताल में हुए हवाई हमले में मरनेवालों में छह बच्चे हैं. यहां एक दिन पहले हुए हवाई हमले में तीन लड़कियों की मौत हो गई थी.

पढ़ें-इजरायल ने सफलता पूर्वक पूरा किया आयरन डोम एयर डिफेंस सिस्टम का परीक्षण

इदलिब प्रांत के ज्यादातर हिस्से और अलेप्पो प्रांत के कुछ हिस्से अब भी राष्ट्रपति बशर-अल-असद का विरोध करने वाले विद्रोहियों के कब्जे में है.

Last Updated : Feb 17, 2020, 10:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details