दमिश्क : उत्तर पश्चिमी सीरिया में सोमवार को रूसी हवाई हमलों में कम से कम 11 नागरिकों की जान चली गई. ब्रिटेन स्थित युद्ध पर निगरानी रखने वाली एक एजेंसी ने यह जानकारी दी. सीरियाई सेनओं के एक प्रमुख शहर में फिर से प्रवेश करने के समय यह हमला हुआ. बता दें कि विद्रोहियों ने उस शहर पर कब्जा जमा रखा था.
उत्तर पश्चिमी सीरिया में हुए रूसी हवाई हमले, 11 नागरिकों की मौत - northwestern syria
उत्तर पश्चिमी सीरिया में रूसी हवाई हमले में 11 नागरिकों की जान चली गई. यह हमला सीरियाई सेना के साराकेब शहर में प्रवेश करने के दौरान हुआ. साराकेब शहर दमिश्क-अलेप्पो हाईवे पर स्थित है, जिस पर विद्रोहियों ने कब्जा कर लिया था.
प्रतीकात्मक फोटो
एजेंसी ने जानकारी दी कि सीरियाई सेनाओं ने रूसी एयर कवर की मदद से साराकेब शहर पर फिर से कब्जा जमा लिया. यह शहर दमिश्क-अलेप्पो हाईवे पर स्थित है.
सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी सना ने बताया कि तुर्की समर्थित विद्रोहियों के साथ हिंसक झड़पों के बाद सेना ने शहर में फिर से प्रवेश किया.