दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

उत्तर पश्चिम सीरिया में रूसी हवाई हमले में पांच लोगों की मौत - northwest Syria

उत्तर पश्चिम सीरिया में रूसी हवाई हमले में पांच लोगों की मौत हो गई है. जिहादियों के कब्जे वाले इदलिब क्षेत्र में हुए इस हमले में मारे गए लोगों में तीन बच्चे भी शामिल हैं. पढे़ं पूरा विवरण...

russia-strike-kill-civilians-in-northwest-syria
रूसी हवाई हमले में पांच लोगों की मौत

By

Published : Jan 19, 2020, 11:10 AM IST

बाला : देश के उत्तर पश्चिम में एक विपक्षी गढ़ पर सीरियाई शासन के सहयोगी रूस के हवाई हमले में एक ही परिवार के चार सदस्य सहित पांच नागरिक मारे गए.

सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि जिहादियों के कब्जे वाले इदलिब क्षेत्र में शुक्रवार को आधी रात को हुए हमले में मारे गए लोगों में तीन बच्चे भी शामिल हैं.

पढे़ं : सीरिया में रूस के हवाई हमले में पांच बच्चों समेत आठ लोगों की मौत

ब्रिटेन सहित निगरानी समूह के प्रमुख रमी अब्देल रहमान ने कहा, 'एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और उनकी दो बच्चियां हमले में मारे गए लोगों में शामिल हैं.'

गौरतलब है कि इदलिब प्रांत का एक बड़ा हिस्सा जिहादियों का गढ़ है. यहां करीब 30 लाख लोगों का घर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details