बगदाद : इराक के आंतरिक मंत्रालय के एक सूत्र ने कहा कि मध्य बगदाद में भारी किलेबंद ग्रीन जोन में दो कत्युशा (Katyusha) रॉकेट दागे गए.
सूत्र ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि यह हमला मध्यरात्रि से पहले हुआ, जब दोनों रॉकेट ग्रीन जोन में उतरे. इसमें कुछ मुख्य इराकी सरकारी कार्यालय और अमेरिकी दूतावास शामिल थे.
सूत्र ने कहा कि किसी भी तरह के नुकसान के बारे में तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं थी, लेकिन सायरन ग्रीन जोन में सुना गया था.
किसी भी समूह ने अब तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है क्योंकि इराक और अमेरिकी दूतावासों के सैन्य ठिकानों पर अमेरिकी सेना के जवानों को अक्सर मोर्टार और रॉकेट हमलों से निशाना बनाया जाता है.
गौरतलब है, यह हमला तब हुआ जब इराक के अधिकारी दोनों सेनाओं के भविष्य पर गुरुवार को वार्ता की तैयारी कर रहे हैं. इस दौरान वह बगदाद और वॉशिंगटन के बीच संबंधों को लेकर चर्चा भी करेंगे.