गाजा सिटी : इजराइली सेना ने कहा है कि फिलिस्तीनीआतंकवादियों ने देश के दक्षिण हिस्से में रॉकेट दागा, जो 24 घंटे में दूसरी ऐसी घटना है. वैसे इस रॉकेट हमले में कोई नुकसान नहीं हुआ और न कोई हताहत हुआ.
इस हमले के जवाब में इजराइली लड़ाकू जेटों और हेलीकॉप्टरों ने गाजा पट्टी पर नियंत्रण रखने वाले आतंकवादी संगठन हमास के पांच ठिकानों को निशाना बनाया. इजराइली सेना के अनुसार उसने एक प्रशिक्षण स्थल, हथियार विनिर्माण केंद्र, एक फैक्टरी आदि को निशाना बनाया लेकिन उसके इस हवाई हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
इजराइल : गाजा से 24 घंटे में दूसरी बार रॉकेट दागा गया, कोई हताहत नहीं - इजराइली हवाई हमले
इजराइली सेना ने कहा है कि फिलिस्तीनी आतंकवादियों ने देश के दक्षिण हिस्से में रॉकेट दागा, जो 24 घंटे में दूसरी ऐसी घटना है. इजराइल फिलिस्तीनी से होने वाले किसी हमले के लिए हमास को जिम्मेदार ठहराता है. उधर, इस्लामिक आतंकवादी संगठन के प्रवक्ता हाजेम कास्सेम ने कहा कि इजराइली हवाई हमले गाजा को तोड़ नहीं पायेंगे.
गाजा से 24 घंटे में दूसरी बार रॉकेट दागा
पढ़ें : गाजा के आतंकवादियों ने इजराइल पर रॉकेट दागा :सेना
इजराइल फिलिस्तीनीसे होने वाले किसी हमले के लिए हमास को जिम्मेदार ठहराता है. उधर, इस्लामिक आतंकवादी संगठन के प्रवक्ता हाजेम कास्सेम ने कहा कि इजराइली हवाई हमले गाजा को तोड़ नहीं पायेंगे.