काबुल:अफगानिस्तान में तालिबान का दिनों-दिन कब्जा बढ़ता जा रहा है. करीब 20 दिनों के बाद तालिबान ने पंजशीर घाटी पर कब्जा करने का दावा किया है, लेकिन अफगानिस्तान के पूर्व उप राष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह ने कब्जे के दावे को खारिज किया है.
सालेह ने दावे को खारिज करते हुए कहा कि अभी भी पंजशीर में लड़ाई जारी है. बता दें, पिछले कई दिनों से पंजशीर प्रांत में अहमद मसूद और अफगानिस्तान के पूर्व उप-राष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह तालिबान के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. शुरुआती कुछ दिनों तक तालिबान और मसूद के बीच बातचीत का दौर चला, लेकिन कोई भी हल नहीं निकल सका. इसके बाद, तालिबान ने पंजशीर पर कब्जा करने के लिए अपने लड़ाकों को भेज दिया था.
तालिबान ने खुशी में की फायरिंग
वहीं, पंजशीर पर तालिबान के कब्जे का दावा न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने कट्टर संगठन के सूत्रों के हवाले से किया है. तीन तालिबानी सूत्रों ने बताया कि अब तालिबान लड़ाकों का पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा हो गया है, जिसमें पंजशीर भी शामिल है. पंजशीर घाटी में तालिबान और विरोधी गुटों के बीच टकराव जारी था. पंजशीर पर कब्जे के बाद तालिबानी लड़ाकों ने राजधानी काबुल में खुशी जताते हुए आसमान में फायरिंग भी की.