दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

यमन : विद्रोहियों ने सरकार समर्थक बलों पर किया हमला, आठ की मौत - हूती विद्रोही

यमन में हूती विद्रोहियों ने सरकार समर्थक बलों पर मिसाइल से हमला किया है. इस घटना में आठ लोग मारे गए हैं, जबकि 12 लोग घायल हो गए है. जानें क्या है पूरा मामला...

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Nov 7, 2019, 1:21 PM IST

सना : यमन में हूती विद्रोहियों ने लाल सागर के तट पर बसे क्षेत्र में सरकार समर्थक बलों पर मिसाइल हमला किया, जिसमें तीन नागरिकों समेत कम से कम आठ लोग मारे गए और 12 लोग घायल हुए. यह जानकारी यमन के अधिकारियों ने दी.

उन्होंने बताया कि हमला बुधवार को मोचा शहर में हुआ. हमले में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया था.

प्रवक्ता वाडा डोबिश ने बताया कि हूती विद्रोहियों ने गोदामों पर कम से कम चार मिसाइलें दागी.

ये भी पढ़ें : दक्षिणी यमन में अल कायदा के हमले में कम से कम 19 सैनिक की मौत

हूती के अधिकारियों ने कहा होदीदा के दक्षिण में विद्रोहियों के कब्जे वाले दुरैहिमी शहर में सरकार समर्थक बलों ने भी गोले दागे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details