बगदाद: इराक के सुलेमानियाह प्रांत के एक कस्बे के लोगों ने बुधवार को वेतन भुगतान में देरी और कथित भ्रष्टाचार को लेकर दो बड़े कुर्दिश राजनीतिक पाखंडों के विरोध में सड़कों पर उतरे.
इसके अलावा पूरे प्रांत में बीते कुछ दिनों से विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं. इराक के मानवाधिकार के लिए अर्ध-सरकारी उच्चाधिकारी ने कहा कि चमचमल, केफ्री दरबेंदिकान, खोरमल और सईदसादिक के क्षेत्रों में कुल आठ प्रदर्शनकारी मारे गए हैं.
बुधवार को इराक के उत्तरी कुर्द क्षेत्र के प्रधानमंत्री ने महत्वपूर्ण बजट हस्तांतरण में देरी के लिए बगदाद में संघीय सरकार को दोषी ठहराया. मसरूर बरजानी ने शांतिपूर्ण विरोध के अधिकार को 'महत्वपूर्ण' बताया, लेकिन हिंसा को 'अस्वीकार्य' कहा.