दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इजराइली पीएम नेतन्याहू के खिलाफ जनाक्रोश, प्रदर्शनकारियों पर चले वाटरकैनन - प्रदर्शनकारियों पर चले वाटरकैनन

भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने उन पर पानी की बौछार की. बता दें कि पीएम के खिलाफ प्रदर्शनों के बीच इजराइल में 23 मार्च को होने वाले चुनाव के लिहाज से तैयारियां भी की जा रही है.

नेतन्याहू के खिलाफ जनाक्रोश
नेतन्याहू के खिलाफ जनाक्रोश

By

Published : Jan 31, 2021, 4:33 PM IST

Updated : Jan 31, 2021, 4:43 PM IST

यरूशलम : इजराइल में पिछले लगभग सात महीनों से राजनीतिक अस्थिरता देखी जा रही है. पीएम नेतन्याहू के खिलाफ हर सप्ताह हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी सड़क पर उतर रहे हैं. उनसे इस्तीफे की मांग की जा रही है.

ताजा घटनाक्रम में शनिवार रात नेतन्याहू के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने पानी की बौछार की. मौसम बहुत सर्द होने के बाद भी सैकड़ों प्रदर्शनकारी मजबूती से नेतन्याहू का विरोध करते देखे गए.

इजराइली पीएम नेतन्याहू के खिलाफ जनाक्रोश

पुलिस की ओर से जारी वक्तव्य में कहा गया कि प्रदर्शन में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया. पुलिस ने आरोप लगाया कि प्रदर्शनकारियों ने उपद्रव किया, वस्तुएं फेंकी तथा पुलिस अवरोधकों को तोड़ने का प्रयास किया. इसमें एक अधिकारी मामूली रूप से घायल हो गया जिसके बाद कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया.

गौरतलब है कि प्रदर्शनकारी हर हफ्ते यरूशलम में नेतन्याहू के आधिकारिक आवास के बाहर एकत्रित होकर प्रदर्शन करते हैं और यह सिलसिला सात महीने से भी अधिक समय से चला आ रहा है हालांकि, प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछार करना आम बात नहीं है.

यह भी पढ़ें:नेतन्याहू के खिलाफ प्रदर्शन, लोगों ने की इस्तीफे की मांग

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि नेतन्याहू पद पर नहीं रह सकते हैं क्योंकि उन पर धोखाधड़ी, विश्वासघात तथा रिश्वत लेने के आरोप में मुकदमा चल रहा है. उन्होंने नेतन्याहू पर कोरोना वायरस संकट से ठीक से नहीं निपटने का भी आरोप लगाया है.

Last Updated : Jan 31, 2021, 4:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details