यरूशलम : इजराइल में पिछले लगभग सात महीनों से राजनीतिक अस्थिरता देखी जा रही है. पीएम नेतन्याहू के खिलाफ हर सप्ताह हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी सड़क पर उतर रहे हैं. उनसे इस्तीफे की मांग की जा रही है.
ताजा घटनाक्रम में शनिवार रात नेतन्याहू के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने पानी की बौछार की. मौसम बहुत सर्द होने के बाद भी सैकड़ों प्रदर्शनकारी मजबूती से नेतन्याहू का विरोध करते देखे गए.
पुलिस की ओर से जारी वक्तव्य में कहा गया कि प्रदर्शन में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया. पुलिस ने आरोप लगाया कि प्रदर्शनकारियों ने उपद्रव किया, वस्तुएं फेंकी तथा पुलिस अवरोधकों को तोड़ने का प्रयास किया. इसमें एक अधिकारी मामूली रूप से घायल हो गया जिसके बाद कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया.