नई दिल्ली: सऊदी पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या से सऊदी अरब के युवराज के जुड़े होने के ठोस सबूत मिले हैं. ये बात संयुक्त राष्ट्र की एक स्वतंत्र विशेषज्ञ की रिपोर्ट में कही गई है.
बता दें, हत्या मामलों की विशेष प्रतिनिधि एग्नेस कल्लामार्ड ने कहा कि वह ठोस सबूत होने की बात पर कायम हैं. उन्होंने कहा कि इससे युवराज सहित सऊदी अरब के उच्चाधिकारियों की व्यक्तिगत जवाबदेही की आगे जांच जरूर होना चाहिए.
पढ़ें:खशोगी की हत्या मामले को न भुनाएं : प्रिंस सलमान
इसके अलावा एग्नेस ने खशोगी हत्याकांड पर सऊदी युवराज के खिलाफ लक्षित प्रतिबंधों का आह्वान भी किया.
क्या था पूरा मामला
जमाल खशोगी सऊदी के जाने-माने पत्रकार थे. उनकी इस्तांबुल में सऊदी अरब के वाणिज्य दूतावास में कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी. इस घटना पर तुर्की के अधिकारियों ने शक जाहिर किया था कि दूतावास के अंदर ही सऊदी के अधिकारियों ने जमाल की हत्या कर दी. हालांकि, सऊदी सरकार ने इन आरोपों का खंडन करते हुए उन्हें झूठा और निराधार बताया है.