दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

गाजा ने इजरायल पर दागे तीन रॉकेट, दो को हवा में किया गया निष्क्रिय - गाजा ने इजरायल पर किया हमला

गाजा ने इजरायल पर तीन रॉकेट हमले किए, जिसमें से इजरायल बल ने दो को हवा में ही रोक दिया. पढ़ें पूरी खबर.

etv bharat
प्रतीकात्मक तस्वीर

By

Published : Jan 31, 2020, 8:08 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 3:07 PM IST

येरूशलम : गाजा ने इजरायल पर तीन तोप के गोले (projectile) के दागे है, जिसमें से दो को इजरायल सेना ने रोक दिया. यह जानकारी इजरायल रक्षा बल ने ट्वीट कर दी.

गाजा द्वारा किए गए इस हमले में किसी भी प्रकार की क्षति होने की सूचना नहीं मिली है.

इजरायल डिफेंस फोर्सेस (आईडीएफ) ने ट्वीट किया, गाजा से इजरायल में तीन रॉकेट दागे गए. आयरन डोम एयरियल डिफेंस सिस्टम ने दो रॉकेटों को हवा में रोक दिया.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गाजा सीमा के पास इजरायल में विस्फोट की आवाजें सुनाई दीं और निर एम, इविम, सडरॉट और अन्य क्षेत्रों के सीमावर्ती इलाकों में रॉकेट सायरन बजने शुरू हो गए.

पढ़ें :इजरायली बस्ती के समीप देशी बम विस्फोट, सैनिकों ने घटना स्थल किया मुआयना

गौरतलब है कि दोनों देशों की सीमा पर तनावपूर्ण महौल बना हुआ है. कुछ दिन पहले भी गाजा ने इजरायल पर रॉकेट दागे थे.

Last Updated : Feb 28, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details