दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ईरान में फिर से लगाया जा सकता है लॉकडाउन : राष्ट्रपति रूहानी - ईरान में फिर से लागू हो सकता है लॉकडाउन

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा कि देश में कोरोना को लेकर प्रतिबंध एक बार फिर से लगाया जा सकता है. ईरान में पिछले 24 घंटों में 2410 मामले कोरोना के सामने आए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

राष्ट्रपति हसन रूहानी
राष्ट्रपति हसन रूहानी

By

Published : Jun 14, 2020, 8:46 AM IST

तेहरान : ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के 2,410 मामले सामने आए हैं. कुल मामले 2,410 से बढ़कर 184,955 हो गए हैं, जो पांच जून के बाद से सबसे अधिक बढ़ोतरी है. राष्ट्रपति हसन रूहानी ने शनिवार को कहा कि प्रतिबंध एक बार फिर से बढ़ाया जा सकता है.

स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, इस दौरान 17 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है. अब तक कुल 8,730 लोगों की जान गई है. हालांकि, इस दौरान कुल 146,748 लोग स्वस्थ्य भी हुए हैं.

जानकारी के लिए बता दें, चार जून को ईरान में 3,574 कोरोना केस मिले थे. इसके बाद से रोजाना तीन हजार से कम केस देखने को मिले हैं. लगातार चौथे दिन ईरान में तेजी देखी जा रही है. ईरानी अधिकारियों ने कहा कि टेस्ट ज्यादा होने से कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं.

रूहानी ने कहा कि कोरोना वायरस से संबंधित प्रतिबंधों को फिर से लगाया जा सकता है. ईरानियों को महामारी को गंभीरता से लेने की जरूरत है. राष्ट्रपति ने कहा कि क्षेत्रीय राज्यपाल जरूरत पड़ने पर लॉकडाउन उपायों को लागू करने में सक्षम होंगे.

गौरतलब है कि ईरान ने अप्रैल के बीच में धीरे-धीरे लॉकडाउन को कम करना शुरू कर दिया था. उस समय से मध्य पूर्वी देश ने अधिकांश व्यवसायों को फिर से खोलने की अनुमति दी और प्रांतों के बीच यात्रा पर प्रतिबंध हटा दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details