एलाजिग : पूर्वी तुर्की में शुक्रवार की रात आए शक्तिशालीभूकम्पमें 22 लोगों की मौत हो गई और एक हजार से अधिक लोग घायल हुए हैं. वहीं, बचावकर्मी मलबों से पीड़ितों को निकालने का लगातार काम कर रहे हैं.
भूकम्प की तीव्रता 6.8 मापी गई. भूकम्प के बाद कम से कम 30 लोग लापता हैं. इस भूकम्प का केंद्र पूर्वी प्रांत एलाजिग के सिवराइस शहर में एक छोटे से झील में था. भूकम्प के झटके पड़ोसी देशों में भी महसूस किए गए.
तुर्की के गृह मंत्री सुलेमान सोयलु ने कहा कि एलाजिग प्रांत में भूकम्प के झटकों से ढही इमारतों के मलबे से 39 लोगों को जीवित निकाला गया है और 22 लोगों के अब भी मलबों में फंसे होने की आशंका है.
उन्होंने बताया कि मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है.
सरकारी समाचार एजेंसी अनादोलू ने कहा कि जीवित बचाए गए लोगों में एक गर्भवती महिला भी थी, जिसे भूकम्प के 12 घंटे बाद बचाया गया जबकि एक व्यक्ति को 17 घंटे बाद जीवित निकाला गया.