दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ईरान में रनवे की जगह सड़क पर लैंड हुआ विमान, सभी यात्री सुरक्षित - रनवे की जगह सड़क पर लैंड हुआ विमान

तेहरान से रवाना हुआ विमान रनवे पर उतरने से भटक गया. दरअसल रनवे पर लैंडिंग की कोशिश में फिसल कर यह विमान नजदीक की सड़क पर जा पहुंचा. विमान में सवार सभी 150 लोग सुरक्षित हैं.

plane-skids-off-runway-onto-nearby-street-in-iran
ईरान में रनवे की जगह सड़क पर लैंड हुआ विमान

By

Published : Jan 28, 2020, 10:41 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 6:21 AM IST

तेहरान : ईरान के बंदर-ए-महशहर शहर में अचानक एक यात्री विमान रनवे के पास की सड़क पर उतर गया. इससे आस-पास के लोग डर गए. यह विमान रनवे में लैंडिंग करने की कोशिश में फिसल कर नजदीक की सड़क पर जा पहुंचा. विमान में सवार 150 यात्रियों में किसी के भी इस घटना में हताहत होने की खबर नहीं है.

जानकारी के मुताबिक कैस्पियन एयरलाइन का यह विमान तेहरान से महशहर आ रहा था, लेकिन लैंडिंग के लिए इसके पहिये पूरी तरह नहीं खुले थे.

बता दें हादसे के समय कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जिसमें देखा जा सकता है कि यात्रियों को किस तरह विमान से बाहर निकाला जा रहा है.

ईरान में टला विमान हादसा

पढ़ें : गजनी में अमेरिकी वायु सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ : तालिबान

मामले के संबंध में प्रांतीय हवाई अड्डे के निदेशक मोहम्मद रजा रेजानियन ने कहा कि सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित निकाल लिया गया था.

एक बड़ी त्रासदी होने से बच गई, क्योंकि वीडियो से पता चलता है कि विमान आबादी वाले क्षेत्र से ज्यादा दूर नहीं था.

गौरतलब है कि ठीक इसी तरह का हादसा 2009 में कजविन शहर में हुआ था. तब जो विमान क्रैश हुआ था वह भी इसी कंपनी का था. हादसे में 168 लोग सवार थे, जिनकी मौत हो गई थी.

बता दें ईरान में हुई यह घटना यूक्रेनी विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद आई है, जिसमें सवार 170 यात्रियों की मौत हो गई थी.

Last Updated : Feb 28, 2020, 6:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details