तेहरान : ईरान के बंदर-ए-महशहर शहर में अचानक एक यात्री विमान रनवे के पास की सड़क पर उतर गया. इससे आस-पास के लोग डर गए. यह विमान रनवे में लैंडिंग करने की कोशिश में फिसल कर नजदीक की सड़क पर जा पहुंचा. विमान में सवार 150 यात्रियों में किसी के भी इस घटना में हताहत होने की खबर नहीं है.
जानकारी के मुताबिक कैस्पियन एयरलाइन का यह विमान तेहरान से महशहर आ रहा था, लेकिन लैंडिंग के लिए इसके पहिये पूरी तरह नहीं खुले थे.
बता दें हादसे के समय कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जिसमें देखा जा सकता है कि यात्रियों को किस तरह विमान से बाहर निकाला जा रहा है.
पढ़ें : गजनी में अमेरिकी वायु सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ : तालिबान