यरूशलम :पेगासस जासूसी कांड में एनएसओ समूह के खिलाफ गलत काम करने के आरोपों की इजराइल ने जांच शुरू कर दी है. कई सरकारों द्वारा इसके स्पाईवेयर के गलत इस्तेमाल के आरोपों पर अधिकारियों ने साइबरसिक्योरिटी कंपनी के कार्यालय की जांच की.
कई निकायों के प्रतिनिधियों ने बुधवार को एनएसओ कार्यालय का दौरा कर इस सिलसिले में लगाए गए आरोपों की जांच की. यह जानकारी इजराइल के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने दी.
विस्तृत जानकारी मांगने पर उन्होंने कहा, इस वक्त हम विस्तार से जानकारी नहीं दे रहे हैं. स्थानीय मीडिया ने खबर दी कि, जो निकाय जांच कर रहे हैं, उनमें रक्षा मंत्रालय का निर्यात नियंत्रण संभाग और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद है, जिसे जरूरत पड़ने पर जांच के लिए अधिकृत किया गया है.
पढ़ें-हांगकांग में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत पहली बार सजा