गाजाः इजरायल सेना की एक टुकड़ी ने फिलीस्तीन के चार नागरिकों मारा गिराया है. यह घटना संघर्ष विराम वाले गाजा पट्टी जगह पर घटी है. सभी शव इजरायली सेना के कब्जे में है.
इ़जरायली मीडिया के अनुसार शनिवार को मारे गए चारों फिलिस्तीन नागरिक पुरुष थे. सभी कथित तौर से हथियारों से लैस थे. मारे गए लोगों के पास एके-47 राइफल, हैंड ग्रेनेड और एक रॉकेट-चालित ग्रेनेड लॉन्चर था.
इस घटना के बाद गाजा पट्टी पर शासन करने वाले समूह हमास ने नाराजगी जताई है. हमास ने इसे फिलीस्तीनियों के खिलाफ इजरायल सेना का नया अपराध करार दिया है.
हमास के प्रवक्ता अब्देल-लतीफ अल-कानुआ ने अपने बयान में कहा कि इजरायल गाजा पट्टी में अशांति फैलाने के लिए जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि नाकाबंदी के कारण तनाव और गुस्सा बढ़ रहा है.