दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इजराइली सैनिकों की गोली से घायल हुए फिलिस्तीन किशोर की मौत - फलस्तीनी किशोर की मौत

इजराइली सैनिकों ने बीते दिनों वेस्ट बैंक इलाके में सैनिकों के एक समूह पर कार से हमला करने की कोशिश कर रही एक फिलिस्तीन महिला की गोली मारकर हत्या कर दी थी. अब सैनिकों की गोली से घायल हुए एक किशोर की मौत हो गई है.

इजराइली सैनिक
इजराइली सैनिक

By

Published : Jun 17, 2021, 8:40 PM IST

यरुशलम :वेस्ट बैंक (West Bank) में इजराइली सैनिकों (Israeli Army) की गोली से गंभीर रूप से घायल हुए फिलिस्तीन किशोर की मौत हो गई है. फिलिस्तीन स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

इजराइली सेना ने कहा कि बुधवार को वेस्ट बैंक के नबलस के पास एक चौकी पर तैनात एक सैनिक ने देखा कि फिलिस्तीन प्रदर्शनकारियों का एक समूह आगे की ओर बढ़ रहा है. उनमें से एक प्रदर्शनकारी ने सैनिक की तरफ कुछ फेंका जिसमें धमाका हुआ.

इसके जवाब में सैनिक ने हवा में गोली चलाने के बाद उस फिलिस्तीन किशोर को गोली मार दी. फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि गोली लगने के बाद गंभीर रूप से घायल हुए 15 साल के अहमद शम्सा की मौत हो गयी.

इससे पहले बुधवार को इजराइली सेना ने वेस्ट बैंक इलाके में सैनिकों के एक समूह पर कार से हमला करने की कोशिश कर रही एक फिलिस्तीन महिला की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

ये भी पढे़ें : अमेरिका : शिकागो में गोलीबारी की दूसरी घटना, पांच लोग घायल

इजराइल के सरकारी स्वामित्व वाले कान टीवी समाचार ने बताया कि वेस्ट बैंक में एक फिलिस्तीन महिला ने कार से हमला करने का प्रयास किया, जिसके बाद इजरायली सैनिकों ने महिला को गोली मार दी. महिला की पहचान यरुशलम के पूर्व में एक शहर अबू दिस के 29 वर्षीय निवासी के रूप में हुई.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details