यरुशलम :वेस्ट बैंक (West Bank) में इजराइली सैनिकों (Israeli Army) की गोली से गंभीर रूप से घायल हुए फिलिस्तीन किशोर की मौत हो गई है. फिलिस्तीन स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
इजराइली सेना ने कहा कि बुधवार को वेस्ट बैंक के नबलस के पास एक चौकी पर तैनात एक सैनिक ने देखा कि फिलिस्तीन प्रदर्शनकारियों का एक समूह आगे की ओर बढ़ रहा है. उनमें से एक प्रदर्शनकारी ने सैनिक की तरफ कुछ फेंका जिसमें धमाका हुआ.
इसके जवाब में सैनिक ने हवा में गोली चलाने के बाद उस फिलिस्तीन किशोर को गोली मार दी. फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि गोली लगने के बाद गंभीर रूप से घायल हुए 15 साल के अहमद शम्सा की मौत हो गयी.