यरुशलम : इजराइली सुरक्षाबलों (israeli security forces) ने रविवार को जेल से फरार (escape from jail) आखिरी दो फलस्तीनी कैदियों (two Palestinian prisoners) को भी गिरफ्तार कर लिया है. दो हफ्कते पहले जेल से छह फलस्तीनी कैदी फरार (Palestinian prisoner absconding) हो गए थे. इस घटना को लेकर इजराइल को काफी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी थी. जेल की सुरक्षा व्यवस्था में खामी का पर्दाफाश हुआ था, तथा भगोड़े फलस्तीन के नायक बन गए थे.
इजराइली सेना (israeli army) ने बताया कि दो लोगों ने वेस्ट बैंक में अपने गृह नगर जेनिन में आत्समर्पण कर दिया है. सटीक खुफिया जानकारी की मदद से उनके ठिकाने को घेर लिया गया था, जिसके बाद उन्होंने आत्मसमर्पण किया.
पढ़ें :जेल से कैदियों के फरार होने के बाद वेस्ट बैंक, गाजा में पाबंदी आगे बढ़ी