दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इजराइली की जेल से भागे आखिरी दो फलस्तीनी कैदी गिरफ्तार - israeli security forces

इजराइली सेना (israeli army) ने बताया कि दो लोगों ने वेस्ट बैंक में अपने गृह नगर जेनिन में आत्समर्पण कर दिया है. सटीक खुफिया जानकारी की मदद से उनके ठिकाने को घेर लिया गया था, जिसके बाद उन्होंने आत्मसमर्पण किया.

इजराइली
इजराइली

By

Published : Sep 19, 2021, 3:13 PM IST

यरुशलम : इजराइली सुरक्षाबलों (israeli security forces) ने रविवार को जेल से फरार (escape from jail) आखिरी दो फलस्तीनी कैदियों (two Palestinian prisoners) को भी गिरफ्तार कर लिया है. दो हफ्कते पहले जेल से छह फलस्तीनी कैदी फरार (Palestinian prisoner absconding) हो गए थे. इस घटना को लेकर इजराइल को काफी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी थी. जेल की सुरक्षा व्यवस्था में खामी का पर्दाफाश हुआ था, तथा भगोड़े फलस्तीन के नायक बन गए थे.

इजराइली सेना (israeli army) ने बताया कि दो लोगों ने वेस्ट बैंक में अपने गृह नगर जेनिन में आत्समर्पण कर दिया है. सटीक खुफिया जानकारी की मदद से उनके ठिकाने को घेर लिया गया था, जिसके बाद उन्होंने आत्मसमर्पण किया.

पढ़ें :जेल से कैदियों के फरार होने के बाद वेस्ट बैंक, गाजा में पाबंदी आगे बढ़ी

फलस्तीनी मीडिया की खबर के अनुसार, इजराइली सेना के जेनिन में घुसने के बाद वहां झड़प शुरू हो गई. इजराइली पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि जेल से भागे दो कैदियों- मुनादिल नफायत और इहाम कमामजी को बिना किसी विरोध के गिरफ्तार कर लिया गया.

बता दें कि ये सभी कैदी छह सितंबर को उत्तरी इजराइल के एक जेल में सुरंग खोदकर फरार हो गए थे. इस घटना को लेकर इजराइल की जेल सुरक्षा की कड़ी आलोचना की गई थी.

प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट (Prime Minister Naftali Bennett) ने एक प्रभावशाली, जटिल और त्वरित अभियान चलाकर इन कैदियों को फिर से पकड़ने के लिए काम करने वाले इजराइली सुरक्षाबलों की तारीफ की.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details