दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

फिलिस्तीन के राष्ट्रपति का यूएन और अमेरिका से हस्तक्षेप का आग्रह - intervention from America

फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने गाजा पट्टी, वेस्ट बैंक और यरुशलम में जारी हिंसा की निंदा की साथ ही उन्होंने समय रहते अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की है.

फिलस्तीन
फिलस्तीन

By

Published : May 15, 2021, 7:09 AM IST

रामल्ला : फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने गाजा पट्टी, वेस्ट बैंक और यरुशलम में जारी हिंसा की निंदा की और इसके लिए इजराइल को जिम्मेदार ठहराते हुए उस पर नृशंस एवं प्रायोजित ढंग से फिलिस्तीनी नागरिकों की हत्या करने का आरोप लगाया.

फिलिस्तीन के राष्ट्रपति कार्यालय ने शुक्रवार को कहा कि अब्बास ने इस हिंसा के लिए पूरी तरह से इजराइली सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. इजराइली सुरक्षाबलों के साथ शुक्रवार को हुई झड़प में कम से कम 10 फिलस्तीनी नागरिकों की मौत हो गयी.

अब्बास के कार्यालय ने कहा कि उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की है, इससे पहले की स्थिति नियंत्रण से बाहर हो जाए.

अब्बास ने साथ ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और अन्य पक्षों से कहा कि ऐसे समय में सभी को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए और प्रभावित क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय कानून के मुताबिक शांति स्थापित करने की दिशा में प्रयास करने चाहिए.

वेस्ट बैंक में 10 फिलिस्तीनियों की मौत
इजराइल और फिलिस्तीन के बीच जारी संघर्ष के दौरान वेस्ट बैंक में मारे जाने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है. यह जानकारी फिलिस्तीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी. इजराइल-गाजा संघर्ष में शुक्रवार को सात लोगों की मौत हुई है.

बाद में फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अल रीहिया में आठवें व्यक्ति के सिर में गोली लगी है और उसे यट्टा सरकारी अस्पताल में ले जाया गया है. शुक्रवार शाम को स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि नौवें फिलिस्तीनी की मौत सालेम और 10वें की मौत नाबलुस शहर के नजदीक असिरा-अल-किब्लिया में सिर में गोली लगने से हुई है.

इसे भी पढ़ें-अमेरिका मानवाधिकार के मुद्दों पर भारतीय अधिकारियों से नियमित वार्ता करता है : अधिकारी

ये मौतें इजराइल की सेना के उस दावे के बाद हुई है जिसमें उसने कहा था कि एक व्यक्ति की मौत तब हुई जब उसने एक सैनिक को चाकू मारने का प्रयास किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details