मनीला : फिलीपीन ऑनलाइन बाल यौन शोषण का वैश्विक हॉट स्पॉट बन गया है और कोरोना वायरस के कारण लागू किए गए लॉकडाउन उत्पीड़न को और बदतर कर सकता है.
यह जानकारी गुरूवार को एक अमेरिकी अधिकारी ने दी.
वॉशिंगटन स्थित इंटरनेशनल जस्टिस मिशन ने बृहस्पतिवार को कहा कि हाल के वर्षों में फिलीपीन में ऑनलाइन बच्चों का यौन उत्पीड़न तेजी से बढ़ा है.
इसमें माता-पिता पैसों के लिए अपने बच्चों का उत्पीड़न कराने में शामिल हैं. गैर सरकारी समूहों ने अपराधियों का पता लगाने और उनपर मुकदमा चलाने में मदद की थी.