नई दिल्ली : कुवैत के शेख सबाह अल अहमद का निधन हो गया जिसको लेकर भारत में 4 अक्टूबर को एक दिवसीय राजकीय शोक घोषित किया गया है. भारत सरकार ने इसकी घोषणा की है.
कुवैत राज्य के अमीर शासक शेख सबाह अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह का निधन 29 सितंबर को हो गया था.
नई दिल्ली : कुवैत के शेख सबाह अल अहमद का निधन हो गया जिसको लेकर भारत में 4 अक्टूबर को एक दिवसीय राजकीय शोक घोषित किया गया है. भारत सरकार ने इसकी घोषणा की है.
कुवैत राज्य के अमीर शासक शेख सबाह अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह का निधन 29 सितंबर को हो गया था.
चार अक्टूबर को भारत में सभी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुका दिया जाएगा. इसके अलावा प्रदेश में कोई औपचारिक एवं सरकारी कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा. इस अवधि के दौरान समारोहों और आधिकारिक मनोरंजन पर भी प्रतिबंध रहेगा.
पढ़ें :-दशकों तक सुरक्षा सेवाओं में रहे शेख नवाफ बने कुवैत के नए अमीर
बता दें कि शेख सबाह अल अहमद अल सबाह का मंगलवार को इंतकाल के बाद कुवैत के वलीहअद (उत्तराधिकारी) शेख नवाफ अल अहमद अल सबाह ने बुधवार को देश के नए अमीर (शासक) के तौर पर शपथ ली.