तेल अवीव: इजराइल के प्रधानमंत्री नफताली बेनेट ने फिलस्तीन में अमेरिका के मुख्य मिशन को यरुशलम में फिर से खोलने के वादे से इंकार कर दिया और कहा कि विवादित शहर में ऐसा कार्यालय खोलने का सवाल ही पैदा नहीं होता.
ट्रंप प्रशासन ने यरुशलम में अमेरिकी मिशन को बंद कर दिया था. यह मिशन फिलस्तीन में दूतावास की तरह काम करता था. विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इस मिशन को फिर से खोलने का वादा किया था, वहीं इस घोषणा पर इजराइल ने कहा था कि यह शहर पर उसकी सम्प्रभुता को चुनौती देगा.
एक संवाददाता सम्मेलन में मिशन के बारे में सवाल करने पर बेनेट ने शनिवार को यरुशलम पर इजराइल का रूख दोहराया था. उन्होंने कहा कि यरुशलम में और एक अमेरिकी मिशन के लिए कोई जगह नहीं है. यरुशलम एक राष्ट्र की राजधानी है और वह राष्ट्र इजराइल है.