इस्तांबुल : तुर्की के रक्षा मंत्री ने शुक्रवार को बताया कि अफगानिस्तान के महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के संचालन और सुरक्षा संबंधी उनके देश के प्रस्ताव पर अभी बातचीत चल रही है.
रक्षा मंत्री हुलुसी अकार ने कहा कि तुर्की विभिन्न देशों के साथ योजना पर चर्चा कर रहा है. उन्होंने कहा, संयुक्त राष्ट्र और नाटो में कुछ राजनीतिक फैसले होने हैं और समझौता अफगान सरकार से होना है. उन्होंने कहा कि तुर्की विभिन्न देशों से राजनीतिक, वित्तीय और साजो-सामान की मदद मांग रहा है.
उन्होंने इसपर जोर दिया कि अभी तक अंतिम फैसला नहीं हुआ है, लेकिन अमेरिका के साथ बातचीत जारी है और तुर्की के राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद योजना का क्रियान्वयन होगा.