दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

नेतन्याहू के वकील को भ्रष्टाचार के मामले में दोषी ठहराया गया - इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू

मामला इजरायल और जर्मन जहाज निर्माता थिससेनक्रुप (Thyssenkrupp) द्वारा दो समझौतों पर हस्ताक्षार के बारे में है. इनमें से एक में 1.5 बिलियन यूरो में तीन पनडुब्बियों की खरीद शामिल है और दूसरे में गैस ड्रिलिंग प्लेटफार्मों की रक्षा के लिए मिसाइल नौकाओं की खरीद से संबंधित430 मिलियन यूरो का समझौता है.

Netanyahu's lawyer to be indicted
फाइल फोटो

By

Published : Dec 6, 2019, 8:02 AM IST

Updated : Dec 6, 2019, 9:47 AM IST

जेरुसलेम : इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के वकील डेविड शिमरॉन को पनडुब्बी ग्राफ्ट मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में दोषी ठहराया गया है. यह जानकारी राज्य अभियोजक कार्यालय ने दी है.

जानकारी के अनुसार शिमरॉन के अलावा अद्योगपति मिकि गानॉर जो इजराइल में Thyssenkrupp का प्रतिनिधित्व कर रहे थे और पूर्व नौसेना प्रमुख एलिएजर मैरोम को भी मामले में रिश्वतखोरी के लिए दोषी ठहराया गया.

पिछले साल, पुलिस ने जांच पूरी होने के बाद शिमरॉन पर रिश्वत के सौदे में मध्यस्थता करना का आरोप लगाया था. इसके आलावा पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के पूर्व उप-अधिकारी, अवरील बार-योसेफ के खिलाफ रिश्वत, धोखाधड़ी, विश्वास के उल्लंघन और अपराध करने के लिए षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया था.

हालांकि राज्य अभियोजक कार्यालय ने योसेफ के मामले को लेकर कोई घोषणा की है.

जुलाई 2017 में, गनर ने भ्रष्टाचार और रिश्वत में शामिल होने का आरोप लगाने के बाद राज्य के गवाह समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. हालांकि उन्होंने कोई भी गलत काम करने से इनकार किया था.

Last Updated : Dec 6, 2019, 9:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details