दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

नेतन्याहू ने की मोदी से बात, कहा- आपूर्ति के लिए इजराइल विभिन्न देशों पर निर्भर - नेतन्याहू ने की मोदी से बात

कोरोना वायरस पूरी दुनिया में फैल चुका है. इससे चार हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और सवा लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं. कोरोना वायरस ने दुनिया की अर्थव्यवस्था को भी खासा नुकसान पहुंचाया है. इससे लड़ने के लिए दुनिया के कई देश हर संभव कोशिश कर रहे हैं. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उनका देश 'आपूर्ति' को लेकर कई देशों पर निर्भर है. इसको लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की है. पढ़ें पूरी खबर...

corona virus in israel
डिजाइन फोटो

By

Published : Mar 12, 2020, 5:40 PM IST

येरूशलम : इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते वैश्विक आर्थिक गतिविधियों और जरूरी सामानों की आपूर्ति को हुए नुकसान के बीच कहा कि उनका देश 'आपूर्ति' को लेकर कई देशों पर निर्भर है और उन्होंने भारत के अपने समकक्ष नरेंद्र मोदी से बात की है.

गौरतलब है कि चीन के वुहान शहर में पिछले साल दिसंबर से फैलना शुरू हुआ कोरोना वायरस अब तक 4,300 लोगों की जान ले चुका है और 107 देशों तथा क्षेत्रों में 1,25,000 से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) इसे महामारी घोषित कर चुका है.

नेतन्याहू ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'मैंने अपने मित्र भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की है. हम विभिन्न सामानों की आपूर्ति को लेकर कई देशों पर निर्भर हैं. हम हर समय इसपर नजर बनाए हुए हैं.'

पढ़ें-दुनिया में कोरोना : अब तक 4623 मौतें, सवा लाख संक्रमित

हालांकि इजराइल के प्रधानमंत्री कार्यालय की प्रेस विज्ञप्ति में यह स्पष्ट नहीं किया कि नेतन्याहू और मोदी के बीच किस विषय पर बातचीत हुई. नेतन्याहू ने कोरोना वायरस से उत्पन्न चुनौतियों के बीच आर्थिक गतिविधियों के संचालन के लिए 10 करोड़ एनआईएस (2.86 अरब डॉलर) के पैकेज की घोषणा की है.

उन्होंने कहा, 'इजराइल की अर्थव्यवस्था कई अन्य देशों की तुलना में बेहतर स्थिति में है. बेरोजगारी कम है, विकास दर ऊंची है. हालांकि, हमारे यहां एक बड़ी चुनौती है, जिसे हम सभी महसूस कर रहे हैं और जिसे हम सभी जानते हैं. हमें लगता है कि हम इससे शांति के माध्यम से सफलतापूर्वक निबट सकते हैं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details