येरूशलम : इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते वैश्विक आर्थिक गतिविधियों और जरूरी सामानों की आपूर्ति को हुए नुकसान के बीच कहा कि उनका देश 'आपूर्ति' को लेकर कई देशों पर निर्भर है और उन्होंने भारत के अपने समकक्ष नरेंद्र मोदी से बात की है.
गौरतलब है कि चीन के वुहान शहर में पिछले साल दिसंबर से फैलना शुरू हुआ कोरोना वायरस अब तक 4,300 लोगों की जान ले चुका है और 107 देशों तथा क्षेत्रों में 1,25,000 से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) इसे महामारी घोषित कर चुका है.
नेतन्याहू ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'मैंने अपने मित्र भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की है. हम विभिन्न सामानों की आपूर्ति को लेकर कई देशों पर निर्भर हैं. हम हर समय इसपर नजर बनाए हुए हैं.'