येरुशलम : इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान के शीर्ष जनरल कासिम सुलेमानी की मौत पर संयुक्त राज्य अमेरिका की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस आतंकवादी के खिलाफ जिस तेजी, साहसपूर्वक और कठोरता से कार्य पूरा किया, उन्हें बधाई दी जानी चाहिए.
नेतन्याहू ने बुधवार को यहां एक एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जनरल कासिम सुलेमानी ईरान, मध्य-पूर्व और दुनियाभर में नरसंहार तथा आतंकी अभियान का वास्तुकार था.
उन्होंने कहा कि इजरायल अमेरिका के साथ और पीछे खड़ा है. अमेरिका का इजराइल से बेहतर दोस्त नहीं है और इजरायल का अमेरिका से बेहतर दोस्त नहीं है.
गौरतलब है कि दुनियाभर की शक्तियों के साथ तेहरान से ट्रंप द्वारा परमाणु समझौता वापस लेने के बाद तनाव लागातार बढ़ रहा था. परमाणु समझौता वापस लेने के फैसले ने ईरान की 1979 की इस्लामिक क्रांति, अमेरिकी दूतावास अधिग्रहण और बंधक संकट के बाद से दो पुराने दुश्मनों के बीच खुले संघर्ष की संभावना को और बढ़ा दिया है.
इसे भी पढ़ें- क्या अमेरिका को हमले की सूचना पहले ही मिल गई थी ?