दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

काहिरा में इमारत ढहने से 18 लोगों की मौत, 24 घायल - खालिद अब्दुल अल

मिस्र में हुए एक हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई. घटना देश की राजधानी काहिरा की है, जहां एक नौ मंजिला अपार्टमेंट की इमारत ढहने से 18 लोगों की मौत हो गई और 24 लोग घायल हो गए.

building collapses in Cairo
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Mar 28, 2021, 7:03 AM IST

काहिरा :मिस्र की राजधानी काहिरा में शनिवार तड़के नौ मंजिला एक अपार्टमेंट की इमारत ढहने से 18 लोगों की मौत हो गई और तकरीबन 24 अन्य घायल हो गये. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

काहिरा शासन के प्रशासनिक प्रमुख खालिद अब्दुल-अल ने बताया कि बचावकर्मी अल-सलाम में इमारत के मलबे में फंसे लोगों की तलाश कर रहे हैं. उन्होंने एक बयान में बताया कि इस हादसे में 24 अन्य घायल हो गये, जिन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

पुलिस ने क्षेत्र को घेर लिया है. कर्मचारी मलबे को हटाने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल करते देखे गए.अब्दुल-अल ने बताया कि इमारत ढहने के कारण का तत्काल पता नहीं चल सका है.

गौरतलब है कि सरकार ने हाल ही में देशभर में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है और उल्लंघन करने वालों को जेल भेजा जा रहा है. सरकार ने कई मामलों में इमारतों को ढहाने की कार्रवाई भी शुरू की है.

पढ़ें-म्यांमार में तख्तापलट के बाद सबसे अधिक रक्तपात वाला दिन, दर्जनों की हुई मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details