बेरूत : लेबनान में बिगड़ते आर्थिक संकट को लेकर जारी देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर सेना की तैनाती बढ़ा दी गयी है.
विरोध प्रदर्शनों के तीसरे दिन बेरुत एयरपोर्ट के पास सड़कों पर सेना के वाहन गश्त लगाते देखे गये. वहीं प्रदर्शनकारियों ने लगातार तीसरे दिन रैलियां निकालीं.
लेबनान में विरोध प्रदर्शनों के बीच बढ़ाई गई सेना की तैनाती. प्रदर्शनकारियों ने प्रमुख सड़कों को बंद कर रखा था, यहां तक कि सड़क के बीच में उन्होंने आगजनी भी शुरू कर दी है.
हाल के दिनों में प्रस्तावित सरकारी करों के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने सरकार से इस्तीफे की मांग की है.
पढ़ें - लेबनान : टैक्स के विरोध में प्रदर्शनकारियों का हिंसक विरोध प्रदर्शन, 2 की मौत, दर्जनों घायल
गौरतलब है कि लेबनान के शीर्ष नेताओं पर दशकों से भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया जा रहा है.
सरकार विरोधी 100 से अधिक प्रदर्शनकारियों ने बेरूत शहर के सरकारी मुख्यालय के सामने पुलिस बैरियर को तोड़ने का प्रयास किया. हालात को संभालने के लिए पुलिस प्रशासन को लोगों के ऊपर आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े, जिसके बाद प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया.
बता दें कि प्रदर्शन में दो लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गये. इसे चालू वर्ष का सबसे बड़ा प्रदर्शन बताया जा रहा है.