सना : यमन के दक्षिण में रविवार को एक प्रमुख सैन्य अड्डे पर एक मिसाइल और विस्फोटक लदे ड्रोन से हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर 30 हो गई. यमन की सेना के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.
यमन के दक्षिणी बल के प्रवक्ता मोहम्मद अल-नकीब ने 'द एसोसिएटेड प्रेस' को बताया कि दक्षिणी प्रांत लाहज में अल-अनद अड्डे पर हमले में कम से कम 65 अन्य व्यक्ति घायल हो गए. अभी तक किसी ने भी इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
अधिकारियों ने बताया कि सैन्य अड्डे पर कम से कम तीन विस्फोट हुए. इस अड्डे पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सरकार का नियंत्रण है.