दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

दुबई के जेबेल अली बंदरगाह पर भीषण विस्फोट, धमाके से हिल उठा शहर, देखें वीडियो - वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल

दुबई (Dubai) के जेबेल अली बंदरगाह (Jebel Ali Port) पर हुए धमाके के बाद पूरा शहर हिल उठा है. इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दुबई
दुबई

By

Published : Jul 8, 2021, 1:38 PM IST

Updated : Jul 8, 2021, 4:02 PM IST

दुबई :दुनिया के सबसे बड़ेबंदरगाहों में शामिलदुबई (dubai) के जेबेल अली बदरगाह (Jebel Ali Port) पर एक मालवाहक जहाज में बुधवार देर रात भीषण विस्फोट हो गया. इस हादसे ने शहर (UAE) के व्यावसायिक केंद्र को हिलाकर रख दिया और कई किलोमीटर दूर इमारतों की खिड़कियों के शीशे टूट गए.

जेबेल अली बंदरगाह

शुरुआती खबरों के मुताबिक, इस हादसे में किसी की मौत की खबर नहीं है. विस्फोट (explosion) जेबेल अली पोर्ट पर एक जहाज पर हुआ है.

दुबई पुलिस (Dubai Police) के कमांडर-इन-चीफ, लेफ्टिनेंट जनरल अब्दुल्ला खलीफा अल र्मी (Lieutenant General Abdullah Khalifa Al Armi) ने कहा, जेबेल अली पोर्ट में एक छोटे आकार के कंटेनर जहाज पर आग लग गई. कोई हताहत नहीं हुआ.

दुबई नागरिक सुरक्षा के महानिदेशक, मेजर जनरल राशिद थानी अल मातरोशी ने दुबई मीडिया कार्यालय को बताया कि घटना के लगभग ढाई घंटे बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया.

पढ़ें- हैती के राष्ट्रपति की हत्या की दुनियाभर में निंदा

एक अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि कंटेनर में विस्फोट होने से पहले चालक दल समय से बाहर निकलने में कामयाब हो गया था. कंटेनर में सामग्री की प्रकृति का फिलहाल पता नहीं चल पाया है.

जेबेल अली पोर्ट के अपेक्षाकृत करीब रहने वाले भारतीय प्रवासी विशाल बथिजा, इंग्लैंड-डेनमार्क मैच देख रहे थे, जब विस्फोट हुआ.

मुंबई के 49 वर्षीय ने कहा, मेरा टीवी का कमरा बंदरगाह की ओर है. आवाज बहुत तेज थी और इससे हमारी खिड़कियां चटक गईं.

एक अन्य भारतीय प्रवासी, माधुरी भंडारी ने कहा कि मॉल में काफी भीड़भाड़ वाले माहौल के बावजूद, उसने दुबई मॉल के अंदर लगभग 35 किमी दूर विस्फोट को सुना.

Last Updated : Jul 8, 2021, 4:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details