दमिश्क: सीरिया के अलेप्पो शहर में जिहादियों ने रॉकेट हमला किया. इस हमले में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई.
बता दें, अलेप्पो सीरिया के उत्तर में इदलिब के पास स्थित है. जहां अलकायदा के सहयोगी दल हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएस) का दबदबा है.
दमिश्क: सीरिया के अलेप्पो शहर में जिहादियों ने रॉकेट हमला किया. इस हमले में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई.
बता दें, अलेप्पो सीरिया के उत्तर में इदलिब के पास स्थित है. जहां अलकायदा के सहयोगी दल हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएस) का दबदबा है.
पढ़ें-लीबियाई संघर्ष में 120 से ज्यादा की मौत, करीब 600 घायल: रिपोर्ट
सूत्रों के अनुसार, जिहादियों ने पहले एक विस्फोट किया और इसके बाद शहर के बाहरी इलाके से मिसाइलों और तोपों के गोले दागे गए.
आपको बता दें कि जिहादी हमला कथित रूप से उस भारी हवाई हमले के जवाब में किया गया था, जो रूसी वायु सेना द्वारा इदलिब राज्य में शुरू किया गया था.